कुशीनगर:कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर में बुधवार को आग (fire in the hut kushinagar) लग गई. इस हादसे में एक वृद्ध की जलकर मौत हो गई. झोपड़ी में आग के लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. वहीं, परिजनों ने रंजिशन झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर शाम को कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीपनगर गांव की एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान झोपड़ी में सो रहे सुखारी (60) झुलस गए. जब तक ग्रामीण उन्हें बाहर निकालते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.