कुशीनगर:आपदा विभाग में लगभग एक वर्ष पूर्व प्रकाश में आए ओसी बिल घोटाले की जांच चल रही है. जांच के बाद घोटाले की रकम दो करोड़ पार कर चुकी है. डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने आरोपी माने जा रहे कलेक्ट्रेट कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है. सीडीओ आनन्द कुमार ने बताया कि बयान पूरा होने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी.
2018 का मामला
वर्ष 2018 में कलेक्ट्रेट भवन के आपदा विभाग में किसानों को दिए जाने वाले राहत राशि से जुड़े ओसी बिल घोटाले का मामला सामने आया था. मुख्यालय पडरौना स्थित भारतीय स्टेट बैंक द्वारा राहत राशि की गड़बड़ी से जुड़े एक चेक का भुगतान किए जाने का मामला पकड़ में आया. इसके बाद 31 अगस्त 2018 को तत्कालीन एडीएम कृष्ण लाल तिवारी ने मीडिया के सामने गड़बड़ी की बात स्वीकार की थी. मामले की तभी से चल रही पड़ताल के क्रम में घोटाले की रकम बढ़ते-बढ़ते 2 करोड़ 25 लाख रुपये पार हो चुकी है.