कुशीनगर: शनिवार को दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रम के तहत नोडल अफसर एम पी अग्रवाल निर्धारित समय से दो घंटे देरी से पहुंचे. मुख्यालय पहुंचकर नोडल अफसर ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद वह सीधे कसया तहसील क्षेत्र के मुसहर बाहुल्य गांव कोल्हुआ पहुंचे और गांव के विकास कार्यों का जायजा लिया.
नोडल अफसर ने कोल्हुआ गांव का किया निरीक्षण
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिले के नामित नोडल अधिकारी एम पी अग्रवाल ने अपने दौरे में कसया तहसील क्षेत्र के मुसहर बाहुल्य गांव कोल्हुआ में चौपाल लगाई. चौपाल में जुटे लोगों से उन्होंने विकास कार्यों की पड़ताल की और पास में खड़े छोटे-छोटे बच्चों को बुलाकर प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की स्थिति के बारे में जानकारी ली.