कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गैनरिया गांव में एक नवविवाहिता युवती राबिया खातून ने शनिवार को पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक के पिता और परिजनों ने उसके पति और परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर तहसीलदार कप्तानगंज की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, कि कटहरी बाजार निवासी इमामुद्दीन के तीन पुत्र एक पुत्री राबिया खातून थी. राबिया की शादी 22 मई 2022 को गौनरिया टोला लमुहा निवासी साबिर अंसारी पुत्र स्व. जलालुद्दीन के साथ हुई थी. साबिर अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है, जो सूरत मे सिलाई कार्य करता था. साबिर की शादी बड़े धूमधाम से हुई. दोनों पति-पत्नी खुशहाल तरीके से रह रहे थे. शनिवार को सुबह साबिर अपने कुछ कार्य से गोरखपुर चला गया था.
साबिर ने 2 बजे अपने घर वापस आया, तो देखा कि पत्नी राबिया खातून अपने कमरे की कुंडी अन्दर से बन्द कर ली थी. जिसको खोलने के लिए मां मजीदुननिशा, बहन सायदा, सैतुननिशा दरवाजा पीट रही थी. जब दरवाजा नहीं खुला, तो पति साबिर ने उसे तोड़ दिया. अंदर देखा तो राबिया पंखे से अपने दुपट्टा को गले मे बांध कर लटक रही थी.