कुशीनगर: सेवरही थानाक्षेत्र के गांव हाता धुरिया में महज मजाक के बाद हुई पट्टीदारों के बीच चाकूबाजी में एक युवक की जान चली गई. युवक की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया. गांव में हुई चाकूबाजी और तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों का शव रखकर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे एसडीएम, ASP और CO ने लोगों को समझा कर दोषी पर कार्रवाई की बात कही.
जानकारी के अनुसार सेवरही थाना क्षेत्र के हाता धुरिया गांव के निवासी उमेश (27) को अपनी पड़ोस की भाभी से मजाक करना उसके मौत का कारण बन गया. जिसमें पड़ोसी भाभी के बेटे विशाल (22) ने मजाक से नाराज होकर उमेश पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में उमेश की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर में बताया कि, शनिवार को सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी विशाल (22) और सुभाष द्वारा पीड़ितों के पूर्वजों को सम्बोधित करते हुए गाली दे रहे थे. जिसका विरोध उमेश ने किया, जिससे नाराज होकर आरोपी विशाल ने चाकू से हमला कर बेरहमी से उमेश को मौत के घाट उतार दिया.