उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो भाइयों के झगड़े में गई पड़ोसी के मासूम बेटे की जान - पकड़ियार पश्चिम पट्टी

पड़ोसियों के झगड़े में बीच-बचाव करने गए व्यक्ति के डेढ़ साल के मासूम बच्चे को लगी चोट इलाज के दौरान हुई मौत. 4 लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस.

कुशीनगर
कुशीनगर

By

Published : Apr 2, 2021, 8:20 PM IST

कुशीनगर: जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के पकड़ियार पश्चिम पट्टी में दो पाटीदार भाइयों राजन व अजय के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. पड़ोसी करन बीच-बचाव करने पहुंचे तो दोनों उसी से उलझ गए. इस पर करन की पत्नी अपने पति को बचाने डेढ़ साल के बच्चे के साथ पहुंची. उसी दौरान मासूम बच्चे को गंभीर चोटें आईं. उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मेडिकल कॉलेज में घायल मासूम की मौत
मिली जानकारी के अनुसार सेवरही थानाक्षेत्र के पकड़ियार पश्चिम पट्टी में दो पाटीदार अजय और राजन के बीच जमीन को लेकर शुक्रवार को विवाद शुरू हो गया. इसे देख पड़ोसी करन मामले को सुलझाने पहुंचा. दोनों करन से ही उलझ गए. इस पर करन की पत्नी अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के लेकर पति को बुलाने चली गई. उसी दौरान हुई मारपीट में करन के मासूम बेटे को चोट लग गई. इसके बाद मासूम अचेत हो गया. यहां से उसे सीएचसी ले जाया गया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद करण के घर में कोहराम मच गया है. मासूम के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की हैं.

इसे भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत

चार लोगों पर मुकदमा
पूरे मामले पर सेवरही एसएचओ महेंद्र चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि मामला संज्ञान में है. पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details