कुशीनगर: जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के पकड़ियार पश्चिम पट्टी में दो पाटीदार भाइयों राजन व अजय के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. पड़ोसी करन बीच-बचाव करने पहुंचे तो दोनों उसी से उलझ गए. इस पर करन की पत्नी अपने पति को बचाने डेढ़ साल के बच्चे के साथ पहुंची. उसी दौरान मासूम बच्चे को गंभीर चोटें आईं. उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मेडिकल कॉलेज में घायल मासूम की मौत
मिली जानकारी के अनुसार सेवरही थानाक्षेत्र के पकड़ियार पश्चिम पट्टी में दो पाटीदार अजय और राजन के बीच जमीन को लेकर शुक्रवार को विवाद शुरू हो गया. इसे देख पड़ोसी करन मामले को सुलझाने पहुंचा. दोनों करन से ही उलझ गए. इस पर करन की पत्नी अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के लेकर पति को बुलाने चली गई. उसी दौरान हुई मारपीट में करन के मासूम बेटे को चोट लग गई. इसके बाद मासूम अचेत हो गया. यहां से उसे सीएचसी ले जाया गया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद करण के घर में कोहराम मच गया है. मासूम के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की हैं.