कुशीनगरःजिले में सातवें हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित हुए सखवनिया बुजुर्ग के शिवराजपुर टोले में ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. दरअसल, संक्रमित के साथ के अन्य मजदूरों की अभी तक कोई जांच नहीं हो सकी है. वहीं क्वारंटाइन सेंटर पर एक अदद शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है.
अधिकारियों ने की थी समीक्षा
तीन दिन पूर्व कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना पर पूरे प्रशासनिक अमले ने गांव में पड़ताल की थी. सामुदायिक भवन पर अन्य श्रमिकों को अलग-अलग रहने के निर्देश के साथ सभी आने जाने वाले मार्गों को सील किए जाने का निर्देश जारी हुआ था. ग्रामीणों की माने तो गांव के चारों तरफ के रास्तों को तो सील करवा दिया गया, लेकिन सखवनिया एवं माधोपुर से होकर शिवराजपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क अभी पहले की तरह ही खुली है और आवागमन जारी है.