उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दादा का सपना था पोता बने डॉक्टर, नीट की परीक्षा में आदित्य को मिली ऑल इंडिया 417वां रैंक - neet result 2021

कुशीनगर जिले के रहने वाले आदित्य जायसवाल ने नीट की परीक्षा में 720 में से 690 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक में 417वां स्थान प्राप्त किया. आदित्य ने बताया कि उनके दादा का सपना है कि वह न्यूरो सर्जन बनकर गरीबों की सेवा करें.

नीट की परीक्षा में आदित्य को मिली ऑल इंडिया 417वां रैंक.
नीट की परीक्षा में आदित्य को मिली ऑल इंडिया 417वां रैंक.

By

Published : Nov 2, 2021, 1:32 PM IST

कुशीनगर:कसया तहसील क्षेत्र के गांव नरकटिया बाजार के रहने आदित्य जायसवाल ने नीट की परीक्षा में 720 में से 690 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक में 417वां स्थान प्राप्त किया. आदित्य के दादा का सपना है कि उनका पोता आदित्य न्यूरो सर्जन बनकर गरीबों की सेवा करें.

कसया तहसील क्षेत्र के गांव नरकटिया बाजार के रहने वाले मनोज जयसवाल के पुत्र आदित्य जायसवाल ने 2 नवंबर देर रात घोषित नीट परीक्षा मे 720 नंबर में से 690 अंक लाकर ऑल इंडिया में 417वां रैंक प्राप्त किया. आदित्य की सफलता पर उसके गांव नरकटिया बाजार में खुशी से लोग झूम उठे और घर जाकर बधाई दी.

जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव ने आदित्य को मिठाई खिलाकर बधाई दी. ग्रामीणों ने बताया कि आदित्य शुरू से मेधावी छात्र रहा है. उसने हाईस्कूल की परीक्षा साल 2019 में AVN सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल कसया से 89 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया था. इंटर की परीक्षा साल 2021 में अंजुमन इंटरमिडिएट कॉलेज सोहसा पट्टी गौसी से 85 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया. आदित्य वर्तमान में गोरखपुर आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग कर रहे थे.

अपने पहले ही प्रयास में आदित्य ने सफलता अर्जित कर गांव और घर का नाम रोशन किया. आदित्य का कहना है कि उसके बाबा का सपना था कि मेरा पोता डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करें. मैंने उस सपने को पूरा किया है और आगे न्यूरो सर्जन बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता हूं. आदित्य की सफलता पर पापा मनोज जायसवाल, चाचा प्रमोद जायसवाल, ग्राम प्रधान अहिरौली अजय जायसवाल आदि ने बधाई दी.


इसे भी पढे़ं-NEET 2021: टॉप मेडिकल कॉलेज में चाहिए दाखिला तो इन बातों का रखें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details