कुशीनगर: जिले में शहीद स्मारक पार्क में रविवार को साफ-सफाई की गई. साथ ही गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा और पुरानी फाजिलनगर रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की भी साफ-सफाई और धुलाई कर महापुरुषों और शहीदों के प्रति सेवाभाव को प्रदर्शित किया. यह काम किया नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सदस्यों ने. संस्था के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने महापुरुषों और शहीदों को याद कर सालभर भूल जाने वाले समाज को अलग सन्देश दिया है.
शहीदों और महापुरुषों के प्रति दिखा अनूठा सेवा भाव - कुशीनगर की खबर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शहीद स्मारक पार्क में रविवार को साफ-सफाई की गई. साथ ही गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा और पुरानी फाजिलनगर रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की भी साफ-सफाई और धुलाई कर महापुरुषों और शहीदों के प्रति सेवाभाव को प्रदर्शित किया.
नवम्बर 2019 से शुरू किया अभियान, अंतिम रविवार को करते हैं सफाई
सेवा संस्थान के सदस्यों ने बताया कि वह हर माह के अंतिम रविवार को कसया नगर के रामकोला-पडरौना रोड पर स्थित शहीद अमिय त्रिपाठी की प्रतिमा व तमाम महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई करते हैं. यह कार्य संस्था ने नवंबर 2019 से शुरू किया था. प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को राष्ट्र के महापुरुषों और वीर सपूतों के प्रतिमाओं की सफाई का कार्य किया जाता है.
राष्ट्र सपूतों के प्रतिमाओं की सफाई सबका दायित्व
सफाई का यह काम संस्था के सचिव डॉ. हरिओम मिश्र के नेतृत्व में हुआ. डॉ. मिश्र ने कहा कि राष्ट्र सपूतों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करना हम सबका दायित्व है. इस कार्य को केवल सरकार के भरोसे छोड़ना उचित नहीं है. इस दौरान इन्द्र मिश्र, सुधाकर यादव सोनू, ध्रुव गुप्त, अभिषेक श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्र, रजनीश श्रीवास्तव, अजय पांडेय, राजन जायसवाल इत्यादि सम्मिलित रहे.