कुशीनगर:जिले के नौरंगिया स्कूल टोला में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था. गम व उदासी में डूबे नौरंगिया स्कूल टोला के लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी है. बता दें कि उक्त गांव में बीते 16 फरवरी को मांगलिक कार्यक्रम में मटकोड़ के दौरान कुएं में गिरने से भीषण हादसा हो गया था. जिसमें 13 महिला व बच्चियां काल के गाल में समा गईं थीं. जिनकी आत्मा की शांति के लिए गांव के युवाओं ने घटना स्थल से नौरंगिया तिराहे पर शिव मंदिर तक कैंडिल मार्च निकाला.
युवाओं ने शोक प्रदर्शन करते हुए नौरंगिया मन्दिर पहुंच दो मिनट का मौन धारण किया. उसके बाद मृतकों को श्रद्धांजलि दी. इस मार्च में युवाओं ने हाथ में अस्पताल के मांग से सम्बंधित पोस्टर और बैनर भी लिया था.