कुशीनगर: नेपाल के पहाड़ों से लेकर उससे सटे यूपी के जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर दिखना शुरू हो गया है. नेपाल के वाल्मीकि नगर बैराज से चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से कुशीनगर में नारायणी नदी भी खतरे के निशान को पार कर गई है. इससे निचले इलाके के गांवों में जलभराव शुरू हो गया है. प्रशासन ने नदी के रुख को देखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
वाल्मीकि नगर बैराज से छोड़ा गया पानी
नेपाल के वाल्मीकि नगर बैराज से कल सोमवार की शाम 1,94,800 क्यूसेक पानी छोड़ने की रिपोर्ट आई थी, लेकिन प्रशासन को मध्य रात्रि 12 बजे 3,35,600 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना मिली, तो प्रशासन चौकन्ना हो उठा. मंगलवार को सुबह 7 बजे पानी का डिस्चार्ज 4,16,000 क्यूसेक था, तो 9 बजे तक यह आंकड़ा 4,32,000 तक पहुंच गया.