उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नारायणी नदी, फिर भी भयमुक्त हुए लोग, जाने क्यों ? - बाल्मीकिनगर गंडक बैराज

कुशीनगर में नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई थी और बाढ़ की आशंका बनी हुई थी. फिलहाल गुरुवार की सुबह से ही जलस्तर में गिरावट देखने को मिली है. इसके बाद से नदी के तटीय गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है.

etv bharat
खतरे के निशान से ऊपर बह रही नारायणी नदी

By

Published : Jul 1, 2022, 3:46 PM IST

कुशीनगर: नेपाल की पहाड़ियों पर बारिश में कमी के चलते बाल्मीकिनगर गंडक बैराज से पानी डिस्चार्ज में बुधवार की तुलना में गुरूवार को काफी गिरावट देखी गई. इस दौरान नदी के जलस्तर में भी गिरावट दर्ज की गई. भैंसहा गेज पर नदी वॉर्निंग प्वाइंट (चेतावनी बिंदु) से 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. फिलहाल पानी के डिस्चार्ज और जलस्तर में गिरावट से तटीय इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि नारायणी नदी में बुधवार की सुबह से पानी के डिस्चार्ज में बढ़ोतरी होने लगी थी. सुबह 8 बजे 1 लाख 42 हजार 100, 12 बजे 1 लाख 86 हजार 200, दोपहर 2 बजे 2 लाख 12 हजार 200, शाम 4 बजे 2 लाख 27 हजार, शाम 6 बजे 2 लाख 67 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. हालांकि रात 8 बजे डिस्चार्ज में कमी हुई और 2 लाख 60 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नारायणी नदी

इसके बाद से लगातार बैराज से पानी के डिस्चार्ज में कमी होती रही. गुरुवार की सुबह 7 बजे नदी में डिस्चार्ज 2 लाख 27 हजार क्यूसेक, दिन में 1 बजे 2 लाख 6 हजार 400 क्यूसेक, शाम 3 बजे 1 लाख 91 हजार 200 क्यूसेक और शाम 4 बजे 1 लाख 89 हजार क्यूसेक रहा. इस दौरान गंडक नदी के जलस्तर में गिरावट देखी गई.

नारायणी नदी

नदी के जलस्तर में गिरावट के बावजूद गुरुवार की शाम चार बजे भैंसहा गेज पर नदी पर पानी का जलस्तर वॉर्निंग प्वाइंट से 35 सेमी ऊपर मिला. नदी के बढ़े हुए जलस्तर से तटीय गांव शिवपुर, हरिहरपुर, मरिचहवा, नारायनपुर, बसंतपुर, शाहपुर और पनियहवा-छपवा राजमार्ग के दाहिने ओर बसे महदेवा और सालिकपुर गांव में लगातार बाढ़ का खतरा बना हुआ है. फिलहाल पहले की अपेक्षा जलस्तर में गिरावट से तटीय गांवों के लोग भयमुक्त हो गए हैं. हालांकि बाढ़ को लेकर खड्डा तहसील प्रशासन सचेत है.

यह भी पढ़ें-जलशक्ति मंत्री पहुंचे बहराइच, कहा- 15 जून तक पूरी करें बाढ़ व कटान रोकने की परियोजनायें

एसडीएम भावना सिंह ने नायब तहसीलदार रवि यादव के साथ पनियहवा, महदेवा, सालिकपुर गांव का दौरा किया. इसके बाद रेता जाने के लिए नौरंगिया पहुंची. लेकिन आगे रोहुआ पुल के पास रास्ता बदहाल होने के चलते वह गांवों तक नहीं पहुंच सकीं. इस दौरान एसडीएम ने रेता के ग्रामप्रधानों और कोटेदारों से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details