कुशीनगर : रविन्द्रनगर धूस थाना क्षेत्र के गांव साड़ी खुर्द बंजारा पट्टी में संचालित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गुलशने रजा के प्रांगण में शुक्रवार को बैठक की. यह आगामी 12 रविउल अव्वल जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये की गई, जिसमे कसया व रविंद्रनगर धूस थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के इमाम व मुस्लिम सम्भ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से मुस्लिमों ने 12 रविउल अव्वल के जुलूस में डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया.
कुशीनगर जिले के मुस्लिम समुदाय ने एक अनूठा निर्णय लिया है. इस्लाम के किसी भी पर्व में अब डीजे नहीं बजाया जाएगा. उनका कहना है कि डीजे काफी ध्वनि प्रदूषण होता है, जो बूढ़े, बच्चे, गर्भवती महिलाओं सहित हार्ट के मरीजों को काफी नुकसान पहुंचाता है तथा फिजूल खर्ची भी होती है. जो इस्लाम मे जायज नहीं है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे ईमाम फकरुद्दीन निजामी ने कहा कि 'इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है. हम उसके मानने वाले हैं. हमको भी अमन व शांति से ही अपने जुलूस व त्योहार मनाना चाहिए. इसमें डीजे की कहीं से कोई जरूरत ही नहीं है. संचालन कर रहे कारी आफताब ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने जो अमन और शांति का पैगाम दिया, हमें जुलूस में चलते हुए जन जन तक पहुंचाना चाहिए ताकि लोग पैगंबर साहब के बताए सदमार्ग पर चलकर कामयाबी हासिल कर सकें.