उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: बैंक से 10 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे किसान की गोली मारकर हत्या - रामकोला थाना क्षेत्र

यूपी के कुशीनगर जिले में शनिवार को दिनदहाड़े एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक किसान रामकोला के एक बैंक से दस हजार रुपये लेकर अपने घर जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

किसान की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Aug 17, 2019, 4:39 PM IST

कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े हुए एक मर्डर के बाद सनसनी फैल गयी. जानकारी के मुताबिक बैंक से दस हजार रुपये निकालकर एक किसान अपने घर की तरफ जा रहा था कि अचानक पीछे से आए हमलावरों ने पास आकर उसके ऊपर गोली चला दी. सीने पर नजदीक से गोली लगने के कारण मौके पर ही किसान की मौत हो गयी. हमलावरों की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है.

किसान की गोली मारकर हत्या.
क्या है पूरा मामलामृतक किसानसत्तन पटेल रामकोला थाना क्षेत्र के मठिया खुर्द गांव का रहने वाला है. उनके खेत मे आज धान की फसल में खर पतवार की सफाई के लिए मजदूर लगे हुए थे. घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों के अनुसार, मृतक सत्तन पटेल रामकोला मे बैंक से दस हजार रुपया निकालकर गांव की तरफ लौट रहे थे कि भोंडसी गांव की सीमा में मुख्य सड़क पर उनके ऊपर हमला हुआ.

ये भी पढे़ं: कुशीनगर : नियम कानून को ताक पर रखकर चलाये जा रहे ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल

किसी से नहीं थी दुश्मनी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनके सीने पर एक गोली का निशान था. पॉकेट में बैंक से निकाले गए सारे रुपये मौजूद थे. लोगों ने बताया कि वो काफी अच्छे स्वभाव के थे. उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, ऐसे में हत्या किस कारण से हुई, ये कोई समझ नही पा रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

रामकोला थाने से लगभग दो किमी. दूरी पर हुए इस घटनाक्रम में पास में ही पानी मे मछली मार रहे बच्चों ने बताया कि हमलावर गोली मारने के बाद तुरत बिना रुके वहां से निकल लिए. दिनदहाड़े हुए इस हत्या के मामले में पुलिस को परिजनों द्वारा अभी तक एफआईआर नही मिल सकी है. वहीं, दूसरी ओर मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात भी कही जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें: कुशीनगर: जहरीली शराब पीने से व्यक्ति मौत, परिजनों ने किया हंगामा

मजदूरों को मजदूरी देने के लिए मेरे पति बैंक से दस हजार रुपया निकालने की बात कह कर निकले थे, लौटते समय उनके साथ ये घटना हुई है,
- सुभावती, मृतक की पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details