कुशीनगर: रामकोला थानाक्षेत्र के मेंहदीगंज में एक माह पूर्व घर में 30 वर्षीय विधवा पूजा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के दिन महिला के शरीर पर नुकीली चीज के घाव के निशान देखे गए थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा किया था. वहीं, मृतक महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छोटी बहन के एकतरफा प्यार में एक युवक ने बड़ी बहन की हत्या कर फरार हो गया.
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला की बहन से एकतरफा प्यार के चक्कर मे घटना को अंजाम दिया. हत्यारे ने अपनी प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए हत्या की थी. आरोपी मुंबई में ही मृतक महिला के परिवार से अपनी जान पहचान बना कर उनके घर आने जाने लगा. जब इसकी भनक परिजनों को हुई तो उन्होंने परिवार को गांव भेज दिया.
घटना का खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह हत्यारा प्रवीन उर्फ प्रदीप पाल उनका पीछा करते हुए पहले अपने घर अयोध्या के इनायत नगर गया. उसके बाद कुशीनगर पहुंच कर मृतक महिला की बहन से विवाह का दबाव बनाने लगा. जब प्रवीन अपने मंसूबो में कामयाब नही हुआ तो उसने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस ने छानबीन पाया कि हत्यारा प्रवीन पहले भी मुम्बई के बोरीवली में एक चोरी की घटना में जेल जा चुका हैं. फिलहाल पुलिस ने सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हुए हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड और मोबाइल बरामद कर जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के पपउर गांव के मेंहदीगंज टोले में 27 सितंबर को एक महिला की हत्या कर दी गई. कमरे में सो रही 30 वर्षीय महिला पूजा पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. मृतक महिला के पिता रामाकांत प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ेंःपीलीभीत में दहेज की वजह से टूटी प्रेमी से शादी तो युवती ने दे दी जान