कुशीनगर: जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए ऑक्सीजन प्लांट का होना बेहद जरूरी है. इस वैश्विक महामारी के समय बढ़ते कोरोना मरीजों और उनके लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता के बाद जिले में उपजे ऑक्सीजन संकट के समाधान के लिए कुशीनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराने को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने शुक्रवार को पहले किस्त अवमुक्त कर दिया. इससे अब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाने की आस जनपद वासियों में जग गई है.
ऑक्सीजन प्लांट के लिए 30 दिया
कोविड-19 के दूसरे वेब में मरीजों को ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत पड़ रही है. ऐसे में कुशीनगर के मरीजों को सिलेंडर मिल पाना और भी मुश्किल होता जा रहा है. क्योंकि यहां के मरीजों को गोरखपुर ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन लेना हो रहा है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए बीते 24 अप्रैल को नगरपालिका पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने जिलाधिकारी से संवाद करते हुए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराने के लिए एक कदम बढ़ाया. उस दिशा में शुक्रवार को पहली किस्त के रूप में नगर अध्यक्ष ने 30 लाख रुपये अवमुक्त कर प्लांट लगाने वाले डिजाइन एक्सपोर्ट कंपनी के खाते में भेज दिया है.