कुशीनगरः जिले के बांसी घाट पर मंगलवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व सम्पन्न हुआ. इस मौके पर लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई. इस दौरान पहली बार पूरे मेले में जिला प्रशासन ने चाक चौबन्द व्यवस्था कर रखी थी. मेलाधिकारी के रुप मे मौजूद डीपीआरओ ने व्यवस्था के बारे में मीडिया को बताते हुए कहा कि मेले में साफ सफाई पर भी विशेष जोर दिया गया है.
कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व सम्पन्न
बिहार और यूपी की सीमा को बांटने वाली झरही नदी के ऐतिहासिक बांसी घाट पर वैसे तो सोमवार अपरान्ह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया था, लेकिन देर रात्रि घाट के साथ-साथ पूरा क्षेत्र भी श्रद्धालुओं की भीड़ से भर गया. स्थानीय हिन्दू संगठनों की तरफ से मेले में धार्मिक गीतों की प्रस्तुति के लिए एक मंच भी लगाया गया, जिस कारण पूरी रात श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए.