उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: जमीनी विवाद को लेकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, हालत नाजुक - land dispute in kushinagar

प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में जमीनी विवाद को लेकर नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. वहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक जांच की सभी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 11, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 2:21 AM IST

कुशीनगर : जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आया है. पीड़िता की हालत लगातर बिगड़ती जा रही है. पीड़ित बच्ची को परिजनों ने संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, लेकिन यहां बरती जा रही लापरवाही के कारण अभी तक जांच की सभी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

पीड़ित की हालत नाजुक

  • जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के आठ जून की देर शाम एक नाबालिग लड़की को घर के सामने से गांव के ही कुछ दबंगों ने उठा लिया था.
  • दबंगों के परिवार और उक्त लड़की के परिवार के बीच एक नाली को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था.
  • घटनाक्रम की सूचना 100 डायल पुलिस को परिजनों ने दी, काफी देर तक खोजबीन चली तत्पश्चात देर रात गांव के एक किनारे सुनसान स्थान पर अपहृत लड़की बेहोशी हालत में मिली थी.
  • सुबह होते ही पीड़िता को लेकर परिजन पास के पीएचसी पहुंचे, लेकिन उन लोगों ने उसे दूसरे सीएचसी पर उसे भेज दिया, तब जाकर इलाज शुरू हो सका.
  • परिजनों द्वारा काफी दबाव बनाए जाने के बाद मामले को दबाने में लगी पुलिस हरकत में आई और उसने मामले की प्राथमिकी दर्ज की.
  • सामान्य मेडिकल के बाद सीएचसी से थक हारकर परिजन बच्ची को लेकर घर आ गए, लेकिन दूसरे दिन फिर जब उसे झटके आने लगे तो पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लाया गया.


पीड़िता के जिला अस्पताल लाए जाने की सूचना पर महिला संगठन चलाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंची. फिर उन्होंने ईटीवी भारत के साथ पीड़िता की भयावह हालत के बारे में चर्चा की.

Last Updated : Jun 12, 2019, 2:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details