उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के समर्थन में भारत जोड़ो यात्रा कुशीनगर से 9 दिसंबर को होगी शुरू

कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) के समर्थन में कुशीनगर में 9 दिसंबर से पद यात्रा शुरू करेंगे. इस यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge) समेत छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हो सकते हैं.

etv bharat
etv bharatetv bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 7:47 PM IST

गोरखपुरःभारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) पर निकले सांसद राहुल गांधी के समर्थन में कुशीनगर में 9 दिसंबर से पद यात्रा शुरू होने जा रही है. इसकी अगुवाई कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे में पूर्वी प्रांत के अध्यक्ष और फरेंदा विधानसभा के विधायक वीरेंद्र चौधरी (MLA of Farenda Assembly Virendra Chaudhary) करेंगे. गुरुवार को गोरखपुर में मीडिया से बात करते हुए विधायक ने ये जानकारी दी.

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के फरेंदा विधानसभा के विधायक ने कही ये बातें..

विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. यह यात्रा लगभग आधी से ज्यादा पूरी हो चुकी है. जो देश के कुल 13 राज्यों से होकर गुजर रही है. उन्होंने बताया कि वह पार्टी के समर्थन में 9 दिसंबर से यात्रा शुरु करेंगे. इस दौरान उनके साथ करीब 200 लोग शामिल होंगे. कुशीनगर से प्रारंभ होकर यह यात्रा देवरिया, बलिया,आजमगढ़, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर होते हुए संतकबीरनगर जनपद में संत कबीर के निर्वाण स्थली मगहर में 20 दिसंबर को समाप्त होगी. जहां पर एक बड़ी सभा का भी आयोजन किया जाएगा.

विधायक ने कहा कि इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge) समेत छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) जैसे चेहरे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में प्रतिदिन 25 किलोमीटर तक लोग पैदल चलेंगे. इसके बाद अगले जिले में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर अगले दिन सुबह उनकी 25 किलोमीटर की यात्रा होगी. जो दूसरे जिले में जाकर समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार करने वाली भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर इस दौरान प्रहार किया जाएगा. इस यात्रा में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

कांग्रेस विधायक ने इस दौरान हिमाचल में पार्टी को मिली बड़ी सफलता के लिए प्रियंका गांधी के नेतृत्व की सराहना किया. उन्होंने कहा जिस तरह से उन्होंने हिमाचल का रण अकेले जीतने में मेहनत किया है. जनता ने उस पर मोहर लगाई है. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत को उन्होंने कहा कि अब बीजेपी गुजरात तक ही सीमित होकर रह जाएगी. देश और अन्य प्रदेशों में उसे मिलने वाली छोटी-छोटी सफलता उसके घटते जनाधार को दर्शाती है. चौधरी ने कहा कि गुजरात में भी कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना घर बचाने के लिए अपने दो सहयोगियों अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी के रूप में बढ़िया सहयोग प्राप्त किए. जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ है. लेकिन गुजरात से बाहर बीजेपी सिमट रही है. यह साफ दिखाई देने लगा.

चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में कुशीनगर से यात्रा इसलिए शुरू की जा रही है. क्योंकि वह भगवान बुद्ध की धरती है. जिन्होंने शांति, सद्भाव, भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया को दिया है. मौजूदा दौर में देश में भारतीय पार्टी की सरकार के कार्यकाल में जिस तरह का माहौल बन पड़ा है. उसमें शांति और सद्भाव लोगों के बीच से मिटता जा रहा है. उसे फिर से स्थापित करने का प्रयास कांग्रेस पार्टी करेगी. चौधरी ने कहा कि 63 वर्षों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास में और लोगों के उत्थान में जितना योगदान दिया है. भारतीय जनता पार्टी नहीं कर सकती है. वह दिखावे की राजनीति करती है. जिससे धीरे-धीरे लोगों का मोहभंग हो रहा है. उन्होने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को देश का बड़ा समर्थन मिल रहा है. जिसका परिणाम आने वाले 2024 के चुनाव में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें-अधिक दहेज के लिए बनाया दबाव तो शादी से दो दिन पहले दुल्हन ने दे दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details