कुशीनगर: हाईकोर्ट के आदेश पर बरवापट्टी थाना क्षेत्र के चौबेया पटखौली गांव में अवैध अतिक्रमण पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान कई गरीब-गुरबों की झोपड़ियों को जेसीबी के जरिए ढहा दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता समेत कानूनगो, लेखपाल और कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही. अवैध कब्जा हटाते समय घरों को टूटता देख गरीबों के आंसू निकल पड़े.
चौबेया पटखौली निवासी जयसुनिया ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया था कि ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. मामले का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटवाने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया. इसका पालन करते हुए तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटवाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस दिया था. लेकिन, समय पर कब्जा न हटने पर तहसीलदार ने शुक्रवार शाम राजस्व टीम व पुलिस बल के सहयोग से अवैध कब्जा हटवाने पहुंच गए.