कुशीनगर: कुएं में हुई 13 मौतों के बाद चर्चा में आए नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र का नौरंगिया गांव में एक बार फिर कुएं में एक 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली. किशोरी चार दिनों से लापता थी. किशोरी का शव (dead body of teenager) मिलने के बाद घरवालों की तरफ से किसी तरह की पुलिसिया कार्रवाई न करने की बात कही गयी. पुलिस ने पंचनामा कर बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
कुएं में दफन हुआ लापता किशोरी की मौत का राज, बिना पोस्टमार्टम पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द की लाश
कुएं में हुई 13 मौतों के बाद चर्चा में आए नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का नौरंगिया गांव में फिर एक कुएं में एक 16 वर्षीया किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. पुलिस ने पंचनामा कर बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
इसे भी पढ़ेंःकुशीनगरः जलसा देखने निकले 12 वर्षीय किशोर की बाइक से भिड़ंत में हुई मौत
नौरंगिया गांव के पकडियहवा टोला निवासी रमाकांत कुशवाहा की 16 वर्षीय बेटी पुष्पा कथित रूप से बीते चार दिनों से घर लापता थी. परिजनों द्वारा किसी तरह की कोई गुमसुदगी तक दर्ज नहीं करायी गयी थी. मंगलवार को किसी ने घर के पीछे कुएं में उसकी लाश देखी जो पूरी तरह फूल चुकी थी. ग्रामीणों ने ट्रैकर की मदद से शव को बाहर निकाला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई करती कि इसके पहले ही घरवालों ने पुलिसिया कार्रवाई न करने की बात कही. इस पर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इस बाबत कुछ भी बताने से पुलिस कतराती रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप