उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, तलाक का चल रहा मुकदमा - कुशीनगर के युवक को मारी गोली

कुशीनगर में अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गौरतलब है कि युवक का उसकी पत्नी से पिछले 2 साल से विवाद चल रहा है और इस गोलीकांड को उस विवाद से जोड़ा जा रहा है.

अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली.
अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Aug 13, 2022, 11:53 AM IST

कुशीनगर:उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेहुआं गांव के पास बीती देर रात बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली युवक के बाएं हाथ में जाकर लगी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. दरअसल,युवक नई बाजार से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में रोककर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.

युवक का पत्नी से चल रहा है विवाद, तलाक का चल रहा है मुकदमा
बताया जा रहा है कि घायल युवक महेंद्र पासवान उम्र 35 वर्ष पन्नू गंज थाना क्षेत्र के सफरीपुर गांव का रहने वाला है. युवक बीती देर रात्रि नई बाजार क्षेत्र से वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसकी बाइक को रोककर उसे गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल युवक ने बताया कि पिछले 2 साल से उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. इसमें तलाक का मुकदमा भी चल रहा है. संभवतः इस वजह से भी घटना को अंजाम दिया गया हो.

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि पत्नी से विवाद अथवा आपसी रंजिश में घटित हुई घटना हो सकती है. फिलहाल इसकी जांच पड़ताल चल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-बाइक सवार दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details