कुशीनगर:जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में बदमाशों ने व्यापारी के सिर में गोली मार दी. व्यापारी की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक धवल जैसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है. बिहार सीमा के पास कुशीनगर जिले का अहिरौलीदान और सिसवां बाजार गांव के बीच रविवार की घटना है. वहीं, बाजार से घर जा रहे व्यपारी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली (Miscreants shot business man in Kushinagar) मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी तमकुही में भर्ती कराया था. लेकिन, घायल की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर (Medical College Gorakhpur) कर दिया है.