कुशीनगर:बीती रात कसया थानाक्षेत्र के सपहा नौका टोला स्थित राना पेट्रोल पम्प पर पिकअप सवार अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के हाथों से पैसों का बैग लूटकर फरार हो गए. पेट्रोल पंप मालिक के मुताबिक बैग में 3 लाख 86 हजार रुपये थे. घटना को अंजाम देकर भागते हुए लुटेरों का पेट्रोल पम्प मालिक ने पीछा किया. इस दौरान खुद को घिरता देख लुटेरे पिकअप छोड़ कर भाग निकले. पंप मालिक की शिकायत पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
पेट्रोल पंप कर्मी से 3 लाख 86 हजार की लूट,जांच में जुटी पुलिस - kushinagar me loot
यूपी के कुशीनगर में कसया थानाक्षेत्र के सपहा नौका टोला स्थिति राना पेट्रोलपम्प पर अज्ञात लुटेरों द्वारा 3 लाख 86 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देकर भागते हुए लुटेरों का पेट्रोल पम्प मालिक ने पीछा किया. हालांकि लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात पिकअप सवार लुटेरों ने कसया थानाक्षेत्र के सपहा नौका टोला स्थित राना पेट्रोल पम्प पर जाकर गाड़ी में डीजल डलवाया. इस दौरान लुटेरों ने पेट्रोल पम्प कर्मचारी के हाथों से पैसों का बैग छीन लिया और भाग निकले. घटना के समय पेट्रोलपम्प मालिक मौके पर मौजूद थे, उन्होंने अपनी गाड़ी से पिकअप का पीछा किया. लुटेरे खुद को घिरता देख पिकअप को छोड़ रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. हालांकि पिकअप से एक मोबाइल भी मिला है, जो लुटेरों का बताया जा रहा है. सूचना के बाद पहुंची कसया पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर मामले की जांच में शुरू कर दी है.
कसया थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मीडिया से बताया कि घटना की सूचना के बाद बरामद पिकअप और मोबाइल फोन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.