उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर : मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने बांध बचाव कार्य का किया निरीक्षण - मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह

यूपी के कुशीनगर जिले में शुक्रवार को जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह पहुंचे. उन्होंने तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के अमवाखास बन्धे पर चल रहे बचाव कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर गंभीर आरोप लगाए.

kushinagar news
मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह

By

Published : Jul 18, 2020, 2:11 AM IST

कुशीनगर:तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में बाढ़ हर साल भारी तबाही मचाती है. जिले में शुक्रवार को प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में अमवाखास बन्धे पर चल रहे बचाव कार्य का निरीक्षण किया. हेलीकॉप्टर से सीधे बन्धे के समीप एक इंटर कॉलेज के प्रांगण में उतरे. मंत्री ने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य पर संतोष जताया.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह हेलीकॉप्टर से सीधे अमवाखास बन्धे के निकट खानगी गांव मे एक इंटर कॉलेज परिसर में उतरे. कार के माध्यम से अमवाखास बन्धे पर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले चल रहे बचाव कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया. बीच मे तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्होंने नारायणी नदी की विधिवत पूजा कर आरती भी की.

मीडिया से बात करते हुए मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण लॉकडाउन की स्थिति होने के बाद भी मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देश के तहत इस बार तेजी से यहां पर बचाव कार्य हुए हैं. कार्य में पारदर्शिता रहे, इस कारण सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य की मैं प्रशंसा करता हूं.

मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने जिले के तमकुहीराज क्षेत्र के विधायक और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर बन्धे की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो अपने लोगों को काम दिलाने के लिए यहां दबाव की राजनीति करते रहे हैं. इस बार सरकार ने उनकी मंशा को पूरा नहीं होने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details