कुशीनगर: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर प्रवासी मजदूरों पर कहर बरसाना शुरू कर दिया है. देश के कई प्रदेशों में लगे लॉकडाउन के कारण एक बार फिर प्रवासी मजदूर अपने घर आने को विवश हैं. अपने गांवों की तरफ लौट रहे प्रवासी मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई से अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूर. इसे भी पढ़े:लेखपाल के रिश्वत लेने के वायरल वीडियो पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई
ईटीवी भारत ने मजदूरों से की बातचीत
अपने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों से ईटीवी भारत ने बात की. प्रवासी मजदूर राजकुमार ने बताया कि वह कोरोना महामारी के कारण मुंबई से काम धंधा बंद होने के बाद अपने गांव लौट रहे हैं. मुबई से निकले उन्हें पांच दिन हो गए हैं. कोरोना के कारण कुछ खाने को भी नहीं मिल रहा था. अब जाकर केला मिला है, जिसको खाकर अपना पेट भर रहे हैं. अभी आगे पैदल ही चलना है. इसके अलावा मुंबई से ही अपने घर की तरफ आ रहे घुरहू ने बताया कि 'हमारा भी काम ठप्प हो गया और पिछली बार की तरह स्थिति होती देख हम भी घर जा रहे हैं.'