उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meri Maati Mera Desh: बीजेपी विधायक आगे कुर्सी न मिलने पर हुए आगबबूला, अधिकारियों ने ऐसे मनाया - कुशीनगर जिला मुख्यालय

कुशीनगर में आयोजित "मेरी माटी मेरा देश" (Meri Maati Mera Desh) कार्यक्रम में आगे की कुर्सी नहीं मिलने से विधायक विवेकानंद पांडेय नाराज हो गए. इस दौरान अधिकारियों ने नाराज विधायक को मनाकर आगे की सीट पर बिठाया.

ौ
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 8:06 AM IST

विधायक विवेकानंद पांडेय को मनाते अधिकारी.

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की खड्डा विधानसभा से बीजेपी विधायक विवेकानंद पांडेय के नाराज होने का मामला सामने आया है. यहां जिला मुख्यालय पर आयोजित "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में आगे की लाइन में कुर्सी नहीं मिलने से विधायक नाराज हो गए थे. इसके बाद वह डीएम और एसपी के पीछे जाकर कुर्सी पर बैठ गए. इस मामले में विधायक ने कहा कि देर से पहुंचने के कारण वह पीछे बैठ गए थे.

कुशीनगर के बुद्धा पार्क में आयोजित "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम.


"मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम सोमवार की सुबह कुशीनगर जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में जनपद के सांसद, विधायक के साथ ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में डीएम और एसपी भी शामिल थे. इस संस्कृति कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी बने मंच पर बैठे हुए थे. इसी दौरान कार्यक्रम में खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय वहां पहुंच गए. यहां अपने न बैठने की व्यवस्था देखकर विधायक नाराज हो गए. इसके बाद वह अधिकारियों के पीछे जाकर कुर्सी पर बैठ गए. विधायक को नाराज देखकर वहां मौजूद अधिकारी उन्हें मनाने में जुट गए. अधिकारियों ने विधायक को मनाकर उन्हें डीएम और एसपी के बीच में सोफे पर जगह दी. इसके बाद एसपी वहां से हट गए.


इस मामले में खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में वह देर से पहुंचे थे. कार्यक्रम में उनके लिए आगे की जगह खाली नहीं थी. इसके बाद वह जाकर मंच में खाली जगह पर बैठ गए. उन्हें आगे और पीछे बैठने में कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि अधिकारियों ने देखा कि विधायक पीछे बैठे हुए हैं. इसके बाद अधिकारी उन्हें पीछे से आगे आकर बैठने की बात कह रहे थे. वह नाराज नहीं थे. वह किसी को हटाकर बैठना नहीं चाहते थे. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि अधिक हो गए थे. इसके अलावा कार्यक्रम में वह देर से पहुंचे थे.


यह भी पढे़ं- घोसी उपचुनाव में जीत के नायक शिवपाल सिंह लोकसभा चुनाव में भी दिखाएंगे दम


यह भी पढे़ं- भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को धोखा दिया, जमकर लूट और भ्रष्टाचार हुआ : अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details