कुशीनगर: गुरुवार सुबह जिले के सुकरौली मण्डल में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क व सैनिटाइजर के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ने कहा कि भाजपा ही एक पार्टी ऐसी है, जो आमलोगों की हित में काम करती है.
कुशीनगर: सुकरौली क्षेत्र से शुरू किया गया मास्क व सैनिटाइजर का वितरण - बीजेपी नेता ने बांटे मास्क
बीजेपी के आह्वान पर गुरुवार को कुशीनगर जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों को बांटने के लिए मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
जरूरतमंदों को हो मास्क का वितरण
जिले के सुकरौली मण्डल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में वितरित करने के लिए मास्क व सैनिटाइजर दिया गया. कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की गई कि समाज के जरूरतमंद लोगों तक इनका वितरण किया जाए.
कोरोना के खिलाफ अभियान
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीएन पाठक ने कहा कि संगठन के माध्यम से कोरोना की रोकथाम के लिए यह प्रयास हो रहा है. कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना महामारी के विरुद्ध यह अभियान हर क्षेत्र में चलता रहेगा.