उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: मारवाड़ी युवा मंच ने दिव्यांगों को लगाए कृत्रिम अंग - तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

यूपी के कुशीनगर में मंगलवार को समाज सेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में काफी संख्या में दिव्यांगों ने हिस्सा लिया.

etv bharat
तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 17, 2019, 9:31 PM IST

कुशीनगर:जिले के पडरौना मुख्यालय में समाज सेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया. शिविर से पहले आमजन को सूचित करते हुए 300 से अधिक दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया. इस दौरान कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में काफी संख्या में दिव्यांगों ने हिस्सा लिया.

मारवाड़ी युवा मंच ने दिव्यांगों को लगाए कृत्रिम अंग.

तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

  • समाज सेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया.
  • तीन दिवसीय कैम्प में रजिस्ट्रेशन के आधार पर लोगों के कटे अंगों का नाप लिया गया.
  • इसके बाद दूसरे दिन उसे तैयार किया गया.
  • तीसरे दिन सभी लोगों को अंग लगाकर उन्हें कुछ देर चलाकर घर भेजा गया.
  • 300 से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.
  • परीक्षण के बाद 250 से अधिक लोगों को कृत्रिम हाथ, पैर उपलब्ध कराए गए.

सभी के रहने, खाने-पीने की निःशुल्क व्यवस्था मंच की तरफ से की गई थी. साथ ही दिव्यांगों को कृत्रिम अंग दिए गए.
-संजय मरोदिया, अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच

अभी तक इस प्रकार के शिविरों में एक लाख से अधिक लोगों को कृत्रिम हाथ पैर लगा चुका हूं.
-सूर्य नारायण पाण्डेय, मुख्य अधिकारी, कृत्रिम अंग शिविर

इसे भी पढ़ें-जौनपुर:आशीष कुमार श्रीवास्तव बनाए गए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details