उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: शहीद चन्द्रभान की हुई अंतिम विदाई, लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि - कुशीनगर ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक जवान चन्द्रभान की जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन में दबने से मौत हो गई थी. 4 दिन बाद उनके शव को अंतिम विदाई दी गई.

etv bharat
शहीद चन्द्रभान को लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

By

Published : Jan 18, 2020, 1:22 PM IST

कुशीनगर:सोमवार की रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में जवान चन्द्रभान की ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन में दबने से मौत हो गई थी. शुक्रवार को 4 दिन बाद शहीद का शव कुशीनगर पहुंचा. जहां देर रात उनको अंतिम विदाई दी गई. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और आमलोगों ने शहीद के दरवाजे पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस भी बंधाया. इस दौरान ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कई दलों के नेताओं ने शहीद को अपने शब्दों में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

शहीद चन्द्रभान को लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

शहीद को अर्पित की श्रद्धांजलि

  • तमकुहीराज के पूर्व विधायक डॉ. पीके राय ने कहा कि शहीद चन्द्रभान की शहादत पर हमें जहां एक तरफ दुख है, वहीं फख्र भी है.
  • उन्होंने कहा कि, हजारों की संख्या में उमड़ा ये जन सैलाब उनकी शहादत को सलाम करता है.
  • भाजपा सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि देश और क्षेत्र के लिए ये बड़ी क्षति है, ऐसी शहादत को हम नमन करते हैं.
  • सपा के जिलाध्यक्ष मो. इलियास अन्सारी ने कहा कि हमने एक होनहार नौजवान को खो दिया है.
  • सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमें फख्र भी है कि हमारे क्षेत्र का एक बेटा देश के लिए कुछ कर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details