कुशीनगर:जिले में सोमवार की देर शाम कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कुंदुर गांव में अपने बच्ची के मुंडन के मौके पर ससुराल आए गोरखपुर निवासी ने खुद पर ज्वलनशील तेल गिराकर खुद को आग के हवाले कर दिया. परिजनों ने युवक को आग से बचकर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भर्ती कराया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गोरखपुर जिले के पिपराईच थानाक्षेत्र स्थित ग्राम सभा महुअवां निवासी 30 वर्षीय उमेश की ससुराल कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र स्थित ग्रामसभा कुंदुर निवासी रामसरन के यहां है. जहां सोमवार की शाम उमेश की बेटी का मुंडन संस्कार सम्पन हुआ. रात में प्रतिभोज कार्यक्रम रखा गया था. मुंडन कार्यक्रम में उमेश की माता, बुआ समेत घर के सदस्यों ने हिस्सा लिया था.
बेटी के मुंडन संस्कार में ससुराल पहुंचे युवक ने खुद लगाई आग - उत्तर प्रदेश खबर
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कुंदुर गांव अपनी ससुराल आये एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील तेल गिराकर आग के हवाले कर दिया. किसी तरह परिजनों ने युवक को आग से बचकर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. युवक गोरखपुर निवासी है जो अपनी बच्ची के मुंडन के मौके पर ससुराल आया था.
ससुराल पहुंचे युवक ने खुद लगाई आग
सभी लोग प्रतिभोज की तैयारियों में लगे थे तभी शाम सात बजे उमेश टैम्पों लेकर अपने ससुराल पहुंचा और साथ लाये पेट्रोल को अपने शरीर पर उढे़ल कर खुद को आग के हवाले कर दिया. यह देख कर वहां उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने किसी तरह उसे आग से बचाया और इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उमेश नशे में था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.