उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कटहल के लिए आपस में भिड़े दो पक्ष, एक की मौत दो घायल - Gram Panchayat Vishunpur Variapatti

कुशीनगर जिले में कटहल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दो युवकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

etv bharat
विशुनपुरा थाना क्षेत्र

By

Published : May 26, 2023, 9:11 PM IST

कुशीनगरः विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर वरियापट्टी में गुरुवार की शाम करीब चार बजे कटहल तोड़ने के लिए विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पीड़ित परिजन की तहरीर पर देर शाम तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर वरियापट्टी निवासी बृजेश चौहान पुत्र गुमानी चौहान ने अपने गांव निवासी गामा यादव से कटहल का बगीचा खरीदा था. गुरुवार की शाम करीब 4 बजे अपने भाई और बेटे के साथ कटहल तोड़वा रहा था. इसकी जानकारी होने के बाद बतरौली धुड़खड़वा निवासी सुभाष कुशवाहा पुत्र नगेश्वर कुशवाहा, राहुल कुशवाहा पुत्र सुभाष, ललन पुत्र अकलू, मुन्ना पुत्र ललन, मंटू पुत्र अकलू आदि लोग मौके पर पहुंच गए और बृजेश चौहान को कटहल तोड़ने से रोकने लगे.

देखते ही देखते मामला बढ़ हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान चोट लगने से बृजेश चौहान मौके पर अतेच होकर गिर गया. जबकि दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने सभी लोगों को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बृजेश चौहान को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक पक्ष के राहुल पुत्र सुभाष और दूसरे पक्ष के संदीप पुत्र गुमानी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

सरकारी एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण लोगों के उग्र होता देख मयफोर्स सीएचसी पर पहुंचे. एसएचओ विशुनपुरा गिरिजेश उपाध्याय ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया और तत्काल थाने की सरकारी गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए बरवा पट्टी, सेवरही, तमकुहीराज, तुर्कपट्टी सहित 6 थाने की फोर्स सीएचसी पर पहुंच गई थी. सूचना पाकर सीओ तमकुही जितेन्द्र कालरा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

पुलिस ने मृतक के पिता गुमानी की तहरीर पर देरशाम आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहा है.

पढ़ेंः महाराजगंज में एक कटहल ने महिला को पिटवा दिया, क्या है कटहल की कहानी, कौन है वो महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details