कुशीनगरः विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर वरियापट्टी में गुरुवार की शाम करीब चार बजे कटहल तोड़ने के लिए विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पीड़ित परिजन की तहरीर पर देर शाम तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर वरियापट्टी निवासी बृजेश चौहान पुत्र गुमानी चौहान ने अपने गांव निवासी गामा यादव से कटहल का बगीचा खरीदा था. गुरुवार की शाम करीब 4 बजे अपने भाई और बेटे के साथ कटहल तोड़वा रहा था. इसकी जानकारी होने के बाद बतरौली धुड़खड़वा निवासी सुभाष कुशवाहा पुत्र नगेश्वर कुशवाहा, राहुल कुशवाहा पुत्र सुभाष, ललन पुत्र अकलू, मुन्ना पुत्र ललन, मंटू पुत्र अकलू आदि लोग मौके पर पहुंच गए और बृजेश चौहान को कटहल तोड़ने से रोकने लगे.
देखते ही देखते मामला बढ़ हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान चोट लगने से बृजेश चौहान मौके पर अतेच होकर गिर गया. जबकि दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने सभी लोगों को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बृजेश चौहान को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक पक्ष के राहुल पुत्र सुभाष और दूसरे पक्ष के संदीप पुत्र गुमानी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.