कुशीनगरः मोतीचक विकासखंड के ग्राम सभा मठिया उर्फ अकटहां गांव के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. मरीज को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहीं मृतक की पत्नी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
मामला मोतीचक विकासखंड से जुड़ा है. यहां पर मुंबई से तीन बच्चों के साथ 15 दिन पूर्व लौटे एक दंपति में दो दिन पूर्व कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलजे में भर्ती कराया गया था. वहीं जांच रिपोर्ट में पति की कोरोना पुष्टी हुई थी. साथ ही पत्नी की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
बताया जाता है कि पति की मौत के बाद महिला शव के साथ गांव में आई थी. वहीं महिला के साथ उनके दो भाई भी मौजूद थे. इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. एंबुलेंस से गांव वापस आने के बाद महिला की तबीयत फिर खराब हो गई, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें-कुशीनगर: परिवार संपर्क अभियान पर निकले भाजपाई, बांटे मास्क और सैनिटाइजर
सीएमओ डॉ. एन पी गुप्ता ने कहा कि मामले पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है. उन्होंने यह भी कहा कि गांव वालों को घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं भाजपा द्वारा परिवार संपर्क कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक ने जनसम्पर्क अभियान चला रखा है. इस दौरान परिवारों से मिल कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को बता रहे हैं.