कुशीनगर: सेवरही उपनगर के स्वर्ण नगर वार्ड निवासी एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगा ली. परिजन उसे लेकर सेवरही सामुदायिक अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सेवरही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मंगलवार देर शाम नगर पंचायत सेवरही निवासी 40 वर्षीय शख्स का शव फंदे में लटका मिला. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के रोने की आवाज सुनकर घर पर भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने इस शख्स को फंदे से उतारा और उसको लेकर सेवरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- RTI कानून का माखौल उड़ा रहे 200 अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त भी परेशान