उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: खाली LPG टैंकर पलटा, चालक घायल - कोहरे के कारण एलपीजी का खाली टैंकर पलटा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में घने कोहार के कारण एक एलपीजी का खाली टैंकर सड़क के नीचे जाकर पलट गया. इस हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया है.

एलपीजी का खाली टैंकर पलटा
एलपीजी का खाली टैंकर पलटा

By

Published : Jan 28, 2020, 1:27 PM IST

कुशीनगर:जिले के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया. मंगलवार भोर में तरयासुजान थाना क्षेत्र के सियरहा के पास एक एलपीजी का खाली टैंकर सड़क के नीचे जा पलटा. इस घटना में चालक के कमर में चोट आई है.

कोहरे के कारण हुआ हादसा

  • जिले में कोहरे के वजह से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है.
  • एलपीजी का खाली टैंकर बैतालपुर (देवरिया) से वापस बिहार की तरफ जा रहा था.
  • तभी घने कोहरे के कारण टैंकर सड़क के नीचे जाकर पलट गया.
  • वहीं टैंकर चालक इरशाद के कमर और पैर में चोट आई है.

हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान ने मौके पर चौकी बहादुरपुर दीवान अखिलेश यादव और आरक्षी अंकुर सिह को घटनास्थल भेजकर घायल ट्रक चालक को अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें;- कुशीनगर: पडरौना में पेट्रोल पम्प पर मिली गड़बड़ी, जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details