उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: बंदूक के दम पर पेट्रोल पंप के मैनेजर से लाखों की लूट - kushinagar

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मैनेजर पैसे जमा करने जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 16, 2019, 9:22 PM IST

कुशीनगर: जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. एक पेट्रोल पम्प मैनेजर से दो लाख से अधिक नकद राशि की लूट का मामला सामने आया है. लूट की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है. सूचना के मुताबिक लूट करने के बाद मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश बिहार की तरफ भाग गए.

पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट

  • पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर-बनकटा मार्ग पर वलियवा गांव में लूट का मामला सामने आया है.
  • बैग में 2 लाख 13 हजार 604 रुपये नकद और चार लाख का चेक रखकर मैनेजर पैसे जमा करने जा रहा था.
  • वलियवा गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक किया और उसके सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: विधानसभा सत्र की बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सुचारू रूप से सदन चलाने की अपील

  • इसी बीच एक युवक ने मैनेजर पर बंदूक तान दी और दूसरे ने बैग छीन लिया.
  • इसके बाद दोनों बाइक सवार बिहार की सीमा की ओर भाग निकले.
  • पुलिस को तहरीर मिली, जिसके बाद वह मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details