कुशीनगर:महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर कोरोना के संभावित खतरे के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. बुद्ध के महापरिनिर्वाण से जुड़े मुख्य मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार की देर शाम से बंद कर दिया गया. स्थानीय पुलिस अधिकारी इसे कोरोना के फैलते वायरस को रोकने के लिए एक बड़ा कदम बता रहे हैं.
ऐतिहासिक धरोहर के रूप चिन्हित मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर और रामाभार स्तूप को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस के कारण कुशीनगर में बंद हुए मंदिर के कपाट के बाद विदेशी पर्यटकों की आज भारी कमी देखी गई. पटना से घूमने आए शुभम ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण मंदिर अचानक बंद हो गया. हम दर्शन नहीं कर सके. मैं पटना से प्रतिवर्ष आता हूं.