कुशीनगर: जिले के एक व्यक्ति के बहराइच में कोरोना पॉजीटिव मिलने पर सनसनी फैल गई है. बहराइच से आयी प्रशासनिक सूचना के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पीड़ित परिवार के 23 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.
कुशीनगर का युवक बहराइच में पाया गया कोरोना पॉजिटिव - कुशीनगर का युवक पाया गया कोरोना पॉजिटिव
यूपी में कुशीनगर जिले के एक व्यक्ति के बहराइच में कोरोना पॉजीटिव मिलने पर जिले में सनसनी फैल गई है. बहराइच से सीएमो कुशीनगर यह जानकारी मिली.
कुशीनगर सीएमओ को बहराइच से यह जानकारी मिली कि जिले का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सीएमओ ने यह जानकारी डीएम को दी. डीएम व एसपी ने तत्काल निर्णय लिया कि युवक के पूरे परिवार को तत्काल क्वारंटाइन कराया जाय तथा इनकी जांच करायी जाए.
एसपी के निर्देश पर मौके पर रामकोला पुलिस के साथ पहुंचे रामकोला के सीएचसी प्रभारी डॉ. एसके विश्वकर्मा की टीम ने युवक के परिवार के 10 और पास-पड़ोस के 13 लोगों सहित कुल 23 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की, जिसमें सभी नार्मल मिले. इसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस से परिवार के 10 सदस्यों को सपहा क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.