कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित हेतिमपुर के सदर टोला भैंसहा स्थित एक घर में सिपाही की पत्नी का शव मिला. मृतिका सोनी और सिपाही रोशन राय के बीच इंटरनेट से परिचय हुआ. एक साल साथ रहे और फिर एसपी की पहल पर शादी के बंधनों में दोनों नवंबर में बंधे. कुछ दिन अपने साथ दूसरी जगह सिपाही ने पत्नी को रखा और फिर हेतिमपुर में दो मंजिला मकान में पत्नी के साथ रहने लगा. यहां पर सिपाही की पत्नी का शव मिला. वहीं, सिपाही अपना मोबाइल बंद करके फरार है. उस पर मृतिका की बहन और मां ने हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, इंटरनेट के माध्यम से पिछले साल सिपाही रोशन राय से सोनी अंसारी का परिचय हुआ था. उस समय सिपाही कसया थाना में तैनात था. सिपाही ने अपनी प्रेमिका को शादी का आश्वासन दिया. इस पर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. हेतिमपुर में किराए का मकान लिया और एक साल साथ रहे. बीते नवंबर 2022 में सिपाही प्रेमिका से किनारा करने लगा. तब प्रेमिका ने 23 नवंबर को एसपी कुशीनगर से न्याय की गुहार लगाई. मीडिया में बात आने के बाद एसपी धवल जैसवाल ने दोनों को बुलाया. मामला शांत करने के लिए एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.
मृतिका की बहन हाजरा ने बताया कि उसकी तीन बहनें और एक भाई था. उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं और बहन ही सबसे बड़ी थी. उसने 3 महीने पहले सिपाही रोशन राय से प्रेम विवाह किया. हालांकि, उस समय भी मामला पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के संज्ञान में था. शादी के कुछ दिनों बाद उसके जीजा सिपाही रोशन राय अपनी तैनाती स्थल जटहा थाने के पास किराए के मकान में रहने लगे. शादी के बाद सिपाही अपना धर्म अलग होने का हवाला देकर अक्सर सोनी को मारते पीटते रहता था. इसके संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन न्याय नहीं मिला.