उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: पोलिंग टीम रवाना, पानी के लिए तरसते दिखे मतदानकर्मी - चुनाव ताजा अपडेट

जनपद में सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई यानी रविवार कोन मतदान होना है. इसके लिए पोलिंग टीम रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान मतदानकर्मियों को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. कार्मिक पीने के पानी के लिए तरसते नजर आए.

कुशीनगर में 19 मई को मतदान.

By

Published : May 18, 2019, 7:23 PM IST

कुशीनगर: भीषण गर्मी और भारी अव्यवस्था के बीच कुशीनगर में मतदान कर्मियों की टोलियों का निकलना शुरु हो गया है. रविंद्र नगर स्थित स्टेडियम और बुद्धा पार्क मे अव्यवस्था के बीच कर्मचारी पीने के पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशान दिखे. प्रशासन का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

अव्यवस्था का दिखा आलम

  • जिले के रविन्द्र नगर मुख्यालय स्थित स्टेडियम और बुद्धा पार्क से मतदान कर्मियों को भेजने की व्यवस्था हुई लेकिन दोंनो ही जगहों पर भारी अव्यवस्था दिखी.
  • मतदान कर्मियों के टोलियों को क्रमवार भेजने के व्यवस्था में गड़बड़ी दिखी.
  • इसके अलावा कर्मियों को भेजने के लिए वाहन क्रम में नही खड़े थे.
  • मतदानकर्मियों को अपने वाहन खोजने में खासी मुश्किल हुई.
  • सबसे ज्यादा दिक्कत पीने के पानी को लेकर रही. धूप और गर्मी से परेशान कार्मिक पानी के लिए तरसते नजर आए.
    कुशीनगर में 19 मई को मतदान.

कोई व्यवस्था ठीक से नहीं की गई है. सेक्टर मैजिस्ट्रेट और जोनल मैजिस्ट्रेट को ढूढ़ने में मुश्किल हो रही है. पोलिंग बूथ तक ले जाने वाले वाहनों की सटीक जानकारी नहीं दी गई. साथ ही माईक की भी व्यवस्था नहीं है जिससे सूचना को सुना जा सके.
- संतोष कुमार, मतदान कर्मी

समय से पुलिस पार्टियां रवाना होने लगी हैं. मतदान के दिन के लिए पर्याप्त फोर्स आ चुकी है. कंट्रोल रुम से लेकर अन्य पेट्रोलिंग टीम को व्यवस्थित किया गया है ताकि किसी सूचना को अल्प समय मे हम कवर कर सकें.
- राजीव नारायण मिश्र, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details