कुशीनगर:रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार बाबू टोला में शनिवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छा हुआ है. परिजनों ने बताया कि पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था क्योंकि 20 दिन बाद ही युवती की शादी होने वाली थी. युवती के अचानक खुदखुशी करने से सभी सकते में हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार बाबू टोला गाँव निवासी श्यामबदन की बीस वर्षीय पुत्री मनीषा रात को रोज की तरह अपने कमरे में सोने गयी थी. सुबह होने पर परिजन जब उसे जगाने के लिए दरवाजा खोला तो छत के कुंडे से मनीषा का शव लटका हुआ मिला. यह देख परिजन घबड़ा गए और दहाड़े मार कर रोने लगे.
यह भी पढ़ें:23 वर्षीय युवक ने नाबालिग को घर बुलाकर लगा ली आग, दोनों अस्पताल में भर्ती
20 दिन बाद थी युवती की शादी: परिजनों ने बताया कि पूरा परिवार युवती की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था. बीस दिन बाद ही युवती की शादी होने वाली थी. परिजनों की समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा क्या हुआ कि युवती ने आत्महत्या करने का फैसला किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रामकोला एसओ नीरज कुमार राय ने बताया कि फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि आखिर युवती ने आत्महत्या क्यों की. जांच की जा रही है साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप