कुशीनगरः जिले में रेल प्रशासन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे के जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया. इस मौके पर रेल विभाग के एम सी अग्रवाल और एस के यादव और आरपीएफ, जीआरपी सहित खड्डा थाने की पुलिस मौजूद रही. रेल प्रशासन की इस कार्रवाई से कई गरीब के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
आपको बता दें कि खड्डा रेलवे स्टेशन से पूरब और पश्चिम की ओर कई लोग रेलवे की भूमि पर अपना आशियाना बनाकर बरसों से अपना रोजी रोजगार करते चले आ रहे थे. रेल प्रशासन ने पूर्व में विभाग की जमीनों को खाली करने की नोटिस दिया. लेकिन रोज कमाने और खानाे वाले लोगों के घरों का गुजारा इसी जगह से चलता है. यही वजह है कि ये लोग अवैध अतिक्रमण को खाली कराने केबाद दोबारा अपने जगह पर स्थापित हो जाते थे. एक शख्स ने बताया कि हमारे पास कोई ऐसी जगह नहीं, जहां अपने परिवार को पालने के लिए रोजगार कर सकूं. ये सरकार की जमीन थी, वहां से भी निकाल दिया गया. अब कैसे गुजारा होगा. ये सोचकर परेशान हूं.