उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की जमीनों को विभाग ने कराया खाली, लोगों पर रोजी-रोटी का संकट - कुशीनगर रेल प्रशासन

कुशीनगर रेल प्रशासन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे के जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया. इस दौरान रेल विभाग के एम सी अग्रवाल और एस के यादव मौजूद रहे.

रेलवे की जमीनों को विभाग ने कराया खाली
रेलवे की जमीनों को विभाग ने कराया खाली

By

Published : Dec 27, 2021, 10:43 PM IST

कुशीनगरः जिले में रेल प्रशासन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे के जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया. इस मौके पर रेल विभाग के एम सी अग्रवाल और एस के यादव और आरपीएफ, जीआरपी सहित खड्डा थाने की पुलिस मौजूद रही. रेल प्रशासन की इस कार्रवाई से कई गरीब के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

आपको बता दें कि खड्डा रेलवे स्टेशन से पूरब और पश्चिम की ओर कई लोग रेलवे की भूमि पर अपना आशियाना बनाकर बरसों से अपना रोजी रोजगार करते चले आ रहे थे. रेल प्रशासन ने पूर्व में विभाग की जमीनों को खाली करने की नोटिस दिया. लेकिन रोज कमाने और खानाे वाले लोगों के घरों का गुजारा इसी जगह से चलता है. यही वजह है कि ये लोग अवैध अतिक्रमण को खाली कराने केबाद दोबारा अपने जगह पर स्थापित हो जाते थे. एक शख्स ने बताया कि हमारे पास कोई ऐसी जगह नहीं, जहां अपने परिवार को पालने के लिए रोजगार कर सकूं. ये सरकार की जमीन थी, वहां से भी निकाल दिया गया. अब कैसे गुजारा होगा. ये सोचकर परेशान हूं.

इसे भी पढ़ें- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा गांजे से लदा ट्रक, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान !

विभागीय अधिकारियों का प्रेशर आने के साथ ही पीडब्ल्यू आई एमसी अग्रवाल जिलाधिकारी कुशीनगर पत्र भेजकर मजिस्ट्रेट के साथ अतिक्रमण खाली कराने की तारीख मुकर्रर कर सहयोग करने का अपील किया. जिस पर पीडब्ल्यू आई ने आरपीएफ के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, यसआई ब्रज सुंदर कुमार, जीआरपी के एसआई अवधेश कुमार त्रिपाठी और खड्डा थाने की फोर्स और महिला फोर्स के साथ अतिक्रमण को खाली करा दिया. जिससे गरीब तबके के लोग जो रेलवे की जमीनों पर अपना रोजी रोजगार कर रहे थे. उनके सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details