कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. देश में 7 वर्षों से अवैध रूप से रह रहे एक अफगानिस्तानी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक वीजा समाप्त होने के बाद भी पहचान छिपाकर देश में रह रहा था और अपना पहचान पत्र बनवाने की फिराक में लगा हुआ था.
पुलिस ने अनुसार, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा जटामपुर के टोला खुशी पट्टी से पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे एक अफगानिस्तानी युवक को फकरुद्दीन अंसारी पुत्र उसमान अंसारी के घर से गिरफ्तार किया है. टूरिस्ट वीजा पर भारत आया अफगानी युवक वीजा समाप्त होने के बाद भी पहचान छिपाकर व फर्जी आधार कार्ड बनवाकर देश में 7 वर्षों से रह रहा था.
कुशीनगर जिले में मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक काफी दिनों से ग्राम पिपरा जटामपुर के टोला खुशी पट्टी निवासी फकरुद्दीन अंसारी के घर पर रह रहा है. वह इन दिनों अपना आधार कार्ड बनवाना चाहता है, जो कि देखने में इस देश का नहीं लग रहा है. सूचना पर पुलिस टीम टोला खुशी पट्टी पहुंचकर फकरुद्दीन अंसारी के घर से युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अहमद समीर पुत्र अब्दुल सबूर निवासी नाहिए से देह मजागं काबुल, अफगानिस्तान बताया.