कुशीनगर: ईवीएम की छोटी-मोटी खराबी की सूचना के बीच मतदान लगातार जारी है. तपती धूप में भी मतदाताओं में मतदान के लिए रुझान बरकरार है. बूथों पर जमे दिख रहे हैं. सेल्फी स्टैंड और पीने का पानी लिए लगे हुए स्टॉल मतदाताओं को काफी आकर्षित कर रहे हैं.
कुशीनगर में बूथों पर बेहतर व्यवस्था से मतदाताओं में दिखा उत्साह
बूथों की व्यवस्था से लोग काफी खुश हैं. ईवीएम में ठोड़ी सी गड़बड़ी आने के बाद भी लोग मतदान के लिए काफी उत्साहित हैं. मतदान करके वापस लौट रहे प्रकाश चिरानिया ने सेल्फी स्टैंड और पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए चुनाव आयोग की व्यवस्था को सराहा.
बूथों की व्यवस्था से लोग काफी खुश
मतदान की व्यवस्था से लोग खुश
- तुलसी विद्यालय बूथ पर मिले लोगों ने ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था को सराहा.
- बूथों पर सेल्फी स्टैंड और पीने के पानी की व्यवस्था मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला.
- सड़क के किनारे बने सेल्फी स्टैंड पर मतदान कर लौट रहे बुजुर्ग और युगल दम्पत्ति सेल्फी स्टैंड पर फ़ोटो खिंचवाते नजर आए.
- लोगों ने कहा पहले से व्यवस्था काफी अच्छी है मतदान कर लौट रहे एक बुजुर्ग ने बताया कि ईवीएम और अन्य मशीनों के बीच मतदान करना अच्छा लगा.
- मतदान करके वापस लौट रहे प्रकाश चिरानिया ने सेल्फी स्टैंड और पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए चुनाव आयोग की व्यवस्था को सराहा