कुशीनगर : कुशीनगर जिले में पहली बार पीसीएस की परीक्षा होनी है. आगामी 14 मई को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है. जिला प्रशासन परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है. परीक्षा के बाबत एडीएम देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक की गई. जिले की तरह परीक्षा केंद्र पर 6071 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. इसके लिए पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. ग़ैरजनपद की परीक्षार्थीओं को परीक्षा केंद्र के विषय में जानकारी देने के लिए रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा पहली बार कुशीनगर जिले में होगी. जिसको लेकर एडीएम देवी दयाल वर्मा ने बताया रविवार 14 मई को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. उक्त परीक्षा में 6071 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. सुबह 9.30 से 11.30 बजे सामान्य अध्ययन-1 व दोपहर 2.30 से 4.30 बजे सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी. परिक्षार्थीगण का परीक्षा केंद्र में प्रवेश प्रातः 9:20 बजे तक ही होगा. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व प्रवेश बंद हो जाएगा. परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दो पर्यवेक्षक, पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. अपर जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वे परीक्षा के दौरान अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और प्रत्येक केंद्र की निगरानी करें.