उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kushinagar News : अवैध बालू खनन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मौके से फरार हो गया माफिया

कुशीनगर की छोटी गण्डक नदी के पुरैनी घाट पर अवैध रूप से बालू खनन किया जाता है. प्रशासन टीम कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन खनन माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं. शुक्रवार रात राजस्व टीम कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन कोई माफिया मौके पर नहीं मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 2:43 PM IST

Kushinagar News : अवैध बालू खनन पर चला प्रशासन का बुलडोजर.

कुशीनगर : छोटी गण्डक नदी में सफेद बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी पुष्टि बीती रात हुई प्रसाशनिक कार्यवाही से होता है. कसया तहसील की राजस्व टीम ने शुक्रवार रात क्षेत्र के पुरैनी घाट पर अवैध बालू के कारोबार पर कार्रवाई की. इस दौरान खनन कर घाट पर एकत्र की गई बालू को प्रसासन ने पुनः नदी में डलवाई और नाव तुड़वाया दी. कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन से रास्तों खुदवा दिया गया है. हालांकि प्रशासनिक कार्रवाई की भनक लगने के कारण बालू कारोबारी मौके से भाग निकले.

जिले के कप्तानगंज और कसया तहसील से होकर बहने वाली छोटी गण्डक नदी में बालू माफिया का कब्जा रहता है. खनन विभाग और स्थानीय जिम्म्मेदारों की साठगांठ के कारण यहां से सफेद बालू के खनन का चोरी छिपे खूब काम होता है. हालांकि राजस्व टीम लगातार कार्रवाई की बात कहती है, लेकिन माफिया पर लगाम लगाने में नाकाम है. कसया एसडीएम रत्नीका श्रीवास्तव ने शुक्रवार रात कसया तहसील की टीम के साथ कार्रवाई की.

राजस्व विभाग की टीम देर रात बुलडोजर लेकर पुरैनी घाट पर छापेमारी करने पहुंची. खनन माफिया को इसकी भनक पहले ही लग गई और वे उस इलाके से हट गए. हालांकि राजस्व टीम ने बिक्री के लिए घाट पर ढेर की गई बालू को बुलडोजर से छोटी गंडक नदी में बहा दिया. साथ ही बालू खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले नाव नष्ट करा दिए. इस दौरान किसी भी अवैध खनन माफिया को पकड़ने में टीम नाकाम रही. लौटते समय कसया तहसील की टीम ने पुरैनी घाट पर जाने वाले रास्ते को जेसीबी से खुदवा दिया, ताकि अवैध कारोबार करने वालों का रास्ता अवरुद्ध हो जाए.

यह भी पढ़ें : आगरा के जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details