कुशीनगर : कसया थाना अंतर्गत क्षेत्र के गोबरही चौराहे के पास मंगलवार सुबह स्कूल जा रही दो छात्राओं को बारात से लौट रही एक कार ने रौंद दिया. दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. उधर घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीछे आ रही बारातियों की दूसरी गाड़ियों को रोक लिया और उन्हें एक स्कूल परिसर में बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और कसया एसडीएम ने पहुंच कर लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
Kushinagar News : बारात से लौट रही कार ने दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर - कुशीनगर में दो छात्राओं को कार ने रौंदा
कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्कूल जा रही दो छात्राओं को बारात से लौट रही एक कार ने रौंद दिया. दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है. वहीं ग्रामीणों ने दूसरे बारातियों को बंधक बना लिया, जिन्हें एसडीएम के पहुंचने पर जाने दिया गया.
Etv Bharat