उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मूर्ति विर्सजन के वक्त करंट लगने से एक की मौत, पांच घायल - one dead and five inured

धार्मिक कार्यक्रमों में आजकल बिजली की सजावट आदि करके देर शाम नाचते गाते नदी तक जाने की परम्परा सी बन गयी है. युवकों को उल्लास के बीच सिर के ऊपर मंडराते खतरों को भांपने का समय भी नहीं रहता. प्रशासन भी ऐसे आयोजनों पर सिर्फ दिखावे के लिए ही तामझाम बनाता दिखता है. ऐसी ही हीलाहवाली ने कुशीनगर में एक की जान ले ली.

By

Published : Feb 15, 2019, 9:35 AM IST

कुशीनगर: जिले में देर शाम मां सरस्वती के पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मूर्ति विसर्जन करने निकली ट्रॉली हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गयी. तरयासुजान थाना क्षेत्र के पंचफेडिया बाजार के पास हुई इस घटना में छह लोगों के घायल होने की खबर है. जिसमें एक की जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी, जबकिअन्य घायलों का इलाज जारी है.

करंट लगने से एक की मौत, पांच घायल


जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में पंचफेडिया बाजार के पास डुमरिया में एक कोचिंग सेण्टर पर सरस्वती पूजन का आयोजन हुआ था. पूजन समाप्त होने के बाद मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम देर शाम होना था. इसी क्रम में मूर्ति के साथ डीजे के संगीत पर थिरकते नौजवान आगे बढ़े ही थे कि माल्हो गांव में लटकते बिजली के तार पर किसी का ध्यान नहीं गया और फिर ट्रॉली में किनारे बंधा हरा बांस बिजली के जद में आ गया. तार से करेंट ट्रॉली में उतर गया और देखते ही देखते कोहराम मच गया. सूचना पर अगल-बगल के लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल पहुंचे प्रत्यक्षदर्शी धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि घायलों में से एक रोजदीन नाम के युवक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक डीजे का आपरेटर था जो ट्राली पर ही मौजूद था.

घबराए लोग मीडिया कर्मियों से अपनी बात बता ही रहे थे कि एक घायल युवक शुभम श्रीवास्तव भी जिला अस्पताल लाया गया. उसके हाथ और चेहरे पर जलने के निशान घटना की भयावहता की गवाही दे रहे थे. घायल से बात की तो पता चला कि अचानक घटना हुई, मुझे भी करेंट लगा फिर आगे क्या हुआ मुझे याद नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details