कुशीनगर: बुद्ध की महा परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पर बने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से देशी और विदेशी उड़ानों की संख्या को बढ़ाने के लिए सांसद विजय कुमार दुबे ने पहल की है. सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पत्र सौंपा है. सांसद विजय कुमार दुबे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने शुरू हो चुके हवाई अड्डे से अन्य शहरों दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और जम्मू के लिए नियमित उड़ान शुरू करने और थाइलैंड, जेद्दा सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्थलों के लिए उड़ानों को शुरू करने की बात को रखा.
यह भी पढ़ें-चंदौली: दुकान में खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका