कुशीनगरः जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा अवरवा बरवा में एक मजदूर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मजदूर परिवार के लिए रोजी रोटी कमाने अपने साथियों के साथ जलकुंभी निकालने तालाब में उतरा हुआ था. मृतक 6 सदस्यीय परिवार में इकलौता कमाने वाला था.
जानकारी के अनुसार, हाटा कोतवाली क्षेत्र के विकास खंड सुकरौली के अवरवा वरवा कन्हैया (45) की तलाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक कन्हैया पोखरे में मछली मारने तथा साफ-सफाई का काम करता था. उसी काम से जो मजदूरी मिलती अपने परिवार का पालन पोषण किया करता था. मृतक का एक लड़का और तीन लड़की के साथ 6 सदस्यी परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था.